झज्जर: चुनाव आयोग पर सपा प्रमुख की टिप्पणी करती उनकी सोच उजागर : मंत्री राजेश नागर

सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा देश के चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बताए जाने पर हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस प्रकार के बयान अखिलेश यादव व उनकी पार्टी की सोच को उजागर करते हैं। नागर रविवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाए जा रहे साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाने यहां महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में पहुंचे थे। उनके साथ बहादुरगढ के विधायक राजेश जून मौजूद थे। उन्होंने इस मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा खेल युक्त-नशा युक्त थीम के मनाए जाने की भी प्रशंसा की और कहा कि इससे निश्चित तौर पर हमें नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने में मदद मिलेगी। राज्यमंत्री राजेश नागर ने बिहार में वोट अधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी की उपस्थिति में देश के प्रधानमंत्री की माता पर की गौ टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राजेश नागर ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की राजनीति कर रहे है। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा विस में विपक्ष के सवालों से सरकार के भागने के आरोप पर बोलते हुए राजेश नागर ने कहा कि विपक्ष में सुनने का मादा नहीं है। इसलिए विस में सरकार नहीं बल्कि विपक्ष भाग खड़ा हुआ था। हरियाणा की कानून व्यव्स्था को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के सवाल का जवाब देते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने विस में खड़े होकर बड़ी ही माकूलता से इसका जवाब दिया था। लेकिन जनता को गुमराह करने का प्रयास कांग्रेस सहित सभी पार्टियां कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 18:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


झज्जर: चुनाव आयोग पर सपा प्रमुख की टिप्पणी करती उनकी सोच उजागर : मंत्री राजेश नागर #SubahSamachar