पानीपत: देवदर्शन योजना में चमकाया जाएगा चुलकाना धाम : डॉ. अरविंद शर्मा

मंडल के सबसे बड़े गांव बड़वा… इतिहास की तपस्विनी धरती। हरियाणा के भिवानी ज़िले में बसे इस 400 साल पुराने गाँव को छोटी काशी यूँ ही नहीं कहा जाता। यहाँ की हवा में आज भी अध्यात्म, परंपरा और पुरखों की स्मृतियाँ सांझ की आरती की तरह गूँजती हैं। गाँव की सीमा में प्रवेश करते ही मंदिरों की श्रृंखला, साधु–संत परंपरा और झांग आश्रम की छह प्राचीन समाधियाँ बड़वा की आध्यात्मिक पहचान को जीवंत करती हैं। लोककथाओं में दर्ज मुगल बादशाह जहाँगीर का इसी आश्रम में ठहरना आज भी गाँव की गौरवगाथा का हिस्सा है। लेकिन बड़वा की पहचान केवल आस्था तक सीमित नहीं। केसर तालाब के पास स्थित मुक्तिधाम कुंड का जौहर-वृत्तांत इस गाँव की सबसे मार्मिक कहानी है, जहाँ कभी पीड़ा से व्यथित महिलाओं ने जीवनलीला समाप्त कर ली थी। छतरियों की दीवारों पर आज भी राधा–कृष्ण की प्राचीन कलाकृतियाँ इस इतिहास की साक्षी बनकर खड़ी हैं। बीस से अधिक हवेलियों वाला बड़वा सांस्कृतिक धरोहरों का जीवंत संग्रह है। यहीं के पनघटों पर हरियाणवी फिल्मों चंद्रावल और बैरी के दृश्य फिल्माए गए थे। राजनीति और खेलों में भी गाँव ने पहचान बनाई है—पूर्व विधायक ओमप्रकाश गोरा से लेकर कई नेशनल खिलाड़ी बड़वा को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं। उपलब्धियों के बीच सीवरेज और कच्चे रास्तों जैसी समस्याएँ अब भी चुनौती हैं, लेकिन बड़वा आज भी वह गाँव है जहाँ इतिहास वर्तमान से संवाद करता है… और परंपरा आधुनिकता के साथ कदमताल करती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत: देवदर्शन योजना में चमकाया जाएगा चुलकाना धाम : डॉ. अरविंद शर्मा #SubahSamachar