पानीपत में इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई के फार्म हाउस पर बदमाशों का धावा, कब्जा करने की नीयत से घुसे

पानीपत में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में सनचार पैदा कर दिया है। इनेलो के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई के फार्म हाउस पर गुरुवार रात को 4-5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि बदमाशों ने फार्म पर कब्जा करने की नियत से घुसपैठ की और वहां रह रहे नौकर के परिवार की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। हंगामे के दौरान एक बदमाश शेड से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी फरार हो चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पानीपत में इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई के फार्म हाउस पर बदमाशों का धावा, कब्जा करने की नीयत से घुसे #SubahSamachar