कैथल: विधायक आदित्य सुरजेवाला की पहल, आदित्य चलता फिरता हॉस्पिटल लगवाकर की लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच

जनता की सेवा को प्राथमिकता देते हुए विधायक आदित्य सुरजेवाला ने वार्ड 31 में एक अनोखी पहल की शुरुआत की। 'आदित्य चलता फिरता हॉस्पिटल' इस मोबाइल मेडिकल वैन के जरिए सैकड़ों वार्डवासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया तथा आवश्यक दवाइयां मुफ्त में वितरित की गईं। यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता की दहलीज तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं और सरकारी अस्पतालों तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं। आदित्य चलता फिरता हॉस्पिटल' यह मेडिकल वैन जिसमें अनुभवी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हैं। यह आदित्य चलता फिरता हॉस्पिटल कैथल हल्के के हर गांव व वार्ड में जा रही है, जहां सामान्य चेकअप के अलावा ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट, सामान्य दवाइयां और स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया जा रहा है। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में परेशान न हो। कैथल हल्के के हर गांव व वार्ड तक यह स्वास्थ्य सेवा सुचारू तौर से चलती रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कैथल: विधायक आदित्य सुरजेवाला की पहल, आदित्य चलता फिरता हॉस्पिटल लगवाकर की लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच #SubahSamachar