हिसार: विधायक सावित्री जिंदल व मेयर ने 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
विधायक सावित्री जिंदल और मेयर प्रवीण पोपली शनिवार को 4.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसके तहत शहर के वॉर्ड-12 में 50 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साउथ बायपास पर 4 करोड़ की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। सबसे पहले वॉर्ड-12 में बनने वाली सीसी सड़क का शुभारंभ किया गया। यह सड़क शीश महल से न्यू मॉडल एक्सटेंशन तक बनाई जाएगी। एक्सईएन जयबीर डूडी ने बताया कि इस सीसी सड़क को बनाने में लगभग 42 लाख रुपये की लागत आएगी। इसे बनाने में 6 माह का समय लगेगा और एजेंसी के द्वारा इस कार्य की देखरेख पांच वर्ष तक की जाएगी। साउथ बायपास पर बगला रोड से आधार अस्पताल तक लगाई जाएंगी। स्ट्रीट लाइट इसके बाद नगर बगला रोड मोड़ से साउथ बाईपास आधार अस्पताल तक लगाए जाने वाले स्ट्रीट लाइट के पोल व एलईडी लाईट के कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्य नगर निगम के द्वारा दिव्य नगर योजना और एमसी फंड के द्वारा किया जा रहा है। एक्सईएन जयबीर डूडी ने बताया कि विकास कार्य निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार किया जा रहे है। इस कार्य को करने में लगभग 6 माह का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने के बाद 5 साल तक देख-रेख का कार्य एजेंसी के द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में बगला रोड से साउथ बाईपास आधार अस्पताल तक 595 खम्बों पर 120 वाट की एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:57 IST
हिसार: विधायक सावित्री जिंदल व मेयर ने 4.50 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास #SubahSamachar