Una: कुटलैहड़ क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का विधायक विवेक शर्मा ने लिया जायजा
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। इस स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक विवेक शर्मा ने विभिन्न प्रभावित गांवों का दौरा किया। विधायक ने फील्ड में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने प्रभावित परिवारों की परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि सरकार और प्रशासन आपदा की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़ा है। नुकसान की भरपाई के लिए राजस्व विभाग से रिपोर्ट तैयार करवाई जा रही है तथा प्रभावित परिवारों को हरसंभव राहत दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:55 IST
Una: कुटलैहड़ क्षेत्र में भारी बारिश से हुए नुकसान का विधायक विवेक शर्मा ने लिया जायजा #SubahSamachar