फतेहाबाद के टोहाना में अपनी मांगो को लेकर मनरेगा मजदूरों ने राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को दिया ज्ञापन
क्षेत्र में बंद पड़े मनरेगा कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर लिखित ज्ञापन भी दिया। बराला के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि सड़क, श्मशान भूमि, स्कूल, खेल मैदान, पंचायत घर, खेतों के कच्चे रास्ते, गांव की फिरनी, सरकारी अस्पताल, कॉलेज, एस सी चौपाल, ग्राम सचिवालय, नहरी विभाग अन्य सरकारी एवं पंचायत भूमि का जंगल सफाई का कार्य बंद पड़ा है। उस कार्य को शीघ्र शुरू करवाया जाए। यह कार्य लोकनिर्माण विभाग की सीमा के बाहर का है, जिसमें जंगल सफाई का कार्य बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार मजदूरों को गारंटी दी गई है, लेकिन कार्य बंद होने से रोजगार प्रभावित हो रहा है। जंगल सफाई न होने से जानवर जैसे सांप, बिच्छू, नेवला, सियार गांव में आकर लोगों और पशुओं के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। इन जानवरों के काटने से मृत्यु भी हो सकती है। मनरेगा के कार्य से गरीब परिवारों को रोजगार मिलता है और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर पाते हैं। इसके अतिरिक्त, सड़क किनारे उगी झाड़ियों मनरेगा मजदूरों द्वारा हटाई जा सकती हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और पैदल यात्री व वाहन चालक सुरक्षित रहेंगे। आपसे निवेदन है कि इन कार्यों को शीघ्र पुनः शुरू करवाया जाए, जिससे गाँव में सुरक्षा बनी रहे, गरीब परिवारों को रोजगार मिले और वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:53 IST
फतेहाबाद के टोहाना में अपनी मांगो को लेकर मनरेगा मजदूरों ने राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला को दिया ज्ञापन #SubahSamachar