VIDEO : रेवाड़ी में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से 40 से ज्यादा गांव प्रभावित

रेवाड़ी जिले में देर शाम हुई भारी बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों की पकी-पकाई फसल को खराब कर दिया। 5 मिनट की ओलावृष्टि व तेज हवा ने सरसों व गेहूं की फसल बिछा दी है। ऐसे में किसान पक्की-पकाई फसल को बचाने के लिए चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उनकी फसल खुले आसमान के नीचे खेतों में खड़ी हुई है। ओलावृष्टि व बरसात ने एक बार फिर किसानों के अरमान धो डाले। रेवाड़ी जिले के कोसली, कृष्ण नगर, सुरेहली, नेहरूगढ़, झाड़ौदा, बिसोहा, गुडियानी, बालधन कलां, टूमना, जैतपुर सहित 40 से ज्यादा गांव ओलावृष्टि की चपेट में आ गए हैं। वहीं, किसानों का कहना है कि हर बार फसल पकने के दिनों में मौसम खराब हो जाता है और ओलावृष्टि उनकी फसलों को बर्बाद कर देती है। किसानों को पिछली क्षतिग्रस्त फसलों का ही मुआवजा नहीं मिला है, ऐसे में फिर से उनकी फसल खराब हो गई। उन्होंने कर्ज लेकर खेतों में बिजाई की थी। सोचा था फसल बेचकर कर्ज उतार देंगे, लेकिन फिर उन पर कुदरत का कहर टूट पड़ा है। ऐसे में वे चाह कर भी अपनी फसलों को नहीं बचा सकते हैं। किसान बोले, फसल के भरोसे ही परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन ऐसे में शादी विवाह भी किसान के लिए अब मुश्किल हो गया, क्योंकि फसल के भरोसे ही किसान अपना जीवन यापन करते है। किसानों को अब केवल सरकार से ही आस है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 18:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रेवाड़ी में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से 40 से ज्यादा गांव प्रभावित #SubahSamachar