VIDEO: सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान
आगरा के बरौली अहीर में सास ने अपनी विधवा बहू के लिए लड़का ढूंढा और बेटी की तरह धूमधाम से उसकी शादी कर समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया। सास ने बहू के मां की भूमिका निभाते हुए अपने हाथों से कन्यादान किया और अन्य रस्में निभाई। विवाह के बाद उन्होंने बहू को उसके नये ससुराल विदा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 11:54 IST
VIDEO: सास ने मां बनकर किया बहू का कन्यादान #SubahSamachar
