मुजफ्फरनगर में कॉलेज बना अखाड़ा: कहासुनी हुई तो ब्वाय फ्रेंड से सहेली को पिटवाया, कॉलेज ने काटा नाम

मुजफ्फरनगर भोपा रोड स्थित एसडी कॉलेज में बीए में पढ़ रही दो सहेलियों के बीच कहासुनी हो गई। एक सहेली ने देख लेने की धमकी दी। इसके बाद ऑडिटोरियम के पीछे ले जाकर ब्वाय फ्रेंड से सहेली को पिटवाया। कॉलेज ने नई मंडी थाने में तहरीर दी है। पिटवाने वाली छात्रा को सिर्फ परीक्षा की अनुमति दी गई है, इसके बाद कॉलेज में वह पढ़ाई नहीं कर सकेगी। आरोपी बाहरी बताया गया है। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा ने पुलिस और शिक्षकों को बताया कि सहेली के साथ कहासुनी हुई थी। इसके बाद उसने कॉल रिसीव नहीं की। आरोपी ने अपने ब्वाय फ्रेंड से कॉल कराई और धमकी दी। छात्रा घर जाने के लिए क्लास से निकली तो आरोपी उसे पकड़कर ऑडिटोरियम के पीछे ले गई और यहां पर ब्वाय फ्रेंड से पिटाई कराई। इसके बाद कुछ छात्रों ने बीच-बचाव कराया। वीडियो वायरल हुई है। प्राचार्या सुधीर पुंडीर ने बताया कि कॉलेज ने सख्त कदम उठाया है। अपने परिचित को कॉलेज में बुलवाकर ऐसी हरकत कराने वाली छात्रा का नाम काट दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। कॉलेज की छवि खराब नहीं करने दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुजफ्फरनगर में कॉलेज बना अखाड़ा: कहासुनी हुई तो ब्वाय फ्रेंड से सहेली को पिटवाया, कॉलेज ने काटा नाम #SubahSamachar