Mandi: नशा मुक्ति पर नामधारी समाज करेगा मैराथन का आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे नकद इनाम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नामधारी संगत मंडी की ओर से बसंत पंचमी पर मंडी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस बार नामधारी संगत ने नशा मुक्ति को लेकर एक मैराथन को आयोजित करने का निर्णय लिया है जोकि रविवार 25 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी नामधारी संगत मंडी के अध्यक्ष सतविंदर पाल सिंह ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने और स्वस्थ समाज की कल्पना करते हुए इस मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन को सुबह 8ः45 पर सेरी मंच से एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें दो वर्गों में लोगों को शामिल किया जाएगा जिसमें पहला वर्ग अंडर-16 पुरुष एवं महिला जबकि दूसरा 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले पुरुषों और महिलाओं का होगा। यह मैराथन शहर भर का चक्कर काटने के बाद खलियार स्थित नामधारी संगत की कोठी में आकर संपन्न होगी जहां डीसी मंडी अपूर्व देवगन विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। दोनों वर्गों में पहले तीन स्थानों पर रहने वालों को क्रमशः 5100, 3100 और 2100 नकद प्रदान किए जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 13:00 IST
Mandi: नशा मुक्ति पर नामधारी समाज करेगा मैराथन का आयोजन, विजेताओं को मिलेंगे नकद इनाम #SubahSamachar
