हिसार: नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सीएम सैनी पर बोला हमला

नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी 48 वादे पूरे करने का एलान कर रहे हैं। मैं उनको चुनौती दे रहा हूं कि सीएम एक वादा गिना दें। मैं सीएम से पूछना चाहता हूं कि सीएम ने सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100-2100 रुपये का एलान किया था। पिछले एक साल में एक भी महिला को एक भी रुपया दिया गया हो तो सीएम गिना दें। सीएम ने साल 2024 के चुनाव से पहले 3100 रुपये के हिसाब से धान का एमएसपी देने का एलान किया था। आज तक किसी को 3100 रुपये मिल रहे हों तो बता दें। आज 2389 रुपये एमएसपी बताय जा रहा है। उस रेट पर भी धान की खरीद नहीं हो रही। हिसार में मीडिया से बातचीत में नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज के दिन देश में सबसे असुरक्षित प्रदेश हरियाणा है। हर दिन 5 हत्या,50 फिरौती, 50 अपहरण के केस हो रहे हैं। महिला थानों में 97 प्रतिशत केस पेंडिंग हैं। महिला थानों मामलों का समाधान नहीं हो पा रहा। विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि आज शिक्षित युवा प्रदेश से पलायन कर विदेश जा रहा है। जो विदेश नहीं जा पा रहे वह अपराध की ओर जा रहा है। दो पुलिस अफसरों की आत्महत्या मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जब अनुसूचित वर्ग की आईएएस महिला को अपने आईपीएस पति के लिए न्याय को लेकर 10 दिन तक शव को रखना पड़े तो प्रदेश में कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश कांग्रेस इन दोनों पुलिस कर्मियों को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक हर स्तर पर लड़ेगी। सीएम नायब सिंह सैनी के हाथ में कुछ नहीं है। केंद्र सरकार के मंत्री के साथ आए लोगों ने ही प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर दिया था कि सीएम के क्या हालात हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौंद विधायक जस्सी पेटवाड़ ने सीएम सैनी पर बोला हमला #SubahSamachar