VIDEO : मेरठ में नेशनल पुरस्कार प्राप्त चित्रकार अजय कुमार और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक त्यागी का सम्मान

उत्तर प्रदेश एससी एसटी आयोग के सदस्य नरेंद्र खजूरी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं का खजाना है। जिस प्रकार से गांव पंछी के अजय कुमार ने पेंटिंग प्रतियोगिता में नेशनल में प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल पर राज किया है इस प्रकार गांव के ही अभिषेक त्यागी ने क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी की नौकरी पाई है इन प्रतिभाओं से प्रेरित होकर ग्रामीण अंचल के और बच्चे भी बड़ा मुकाम हासिल करेंगे। यह बात नरेंद्र खजूरी ने जेपी पब्लिक स्कूल पांची में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों की प्रतिभा को पहचाने और उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाकर अच्छे मुकाम पर पहुंचने का कार्य करें। उन्होंने प्रतिभा सम्मान समारोह करने के लिए जेपी पब्लिक स्कूल प्रबंधन को बधाई दी साथी कहा कि ग्रामीण अंचल में जिस प्रकार से स्कूल के बच्चों को प्रेरित करके अच्छे मुकाम पर जाने का रास्ता दिखाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। इन्होंने चित्रकार अजय कुमार और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक त्यागी को प्रतीक चिन्ह है सोल भेंट करके सम्मानित किया। चित्रकार अजय कुमार ने कहा कि बच्चे किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को आगे ला सकते हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब उन्हें नेशनल में प्रथम आने पर बधाई दी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उन्होंने कहा कि पेंटिंग के क्षेत्र में जो भी युवा उनसे को सीखना चाहेंगे वह निशुल्क सीखने का काम करेंगे। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक त्यागी ने कहा कि उनका विभाग युवाओं को खेल और अन्य प्रतियोगिताओं में आगे लाने का कार्य करता है वह ग्रामीण अंचल के युवाओं को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग करेंगे। मुकेश त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जेपी पब्लिक स्कूल ने जो कक्षा एक से ही बच्चों की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया है वह काबिले तारीफ है। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। स्कूल की प्रधानाचार्य शीतल शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही विद्यालय में उपस्थित हुई प्रतिभाओं के सम्मान में सदैव आगे रहने की बात कही। विद्यालय के वाइस चेयरमैन इंजीनियर रोहित सैनी ने सम्मान समारोह में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षक योगेश शर्मा, कोमल त्यागी पिंकी कुमारी हिमांशी त्यागी पूजा त्यागी शिवानी त्यागी अनुचित कौर ज्योति पाल शैंकी कुमारी नितांशी त्यागी आदि का मुख्य सहयोग रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मेरठ में नेशनल पुरस्कार प्राप्त चित्रकार अजय कुमार और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक त्यागी का सम्मान #SubahSamachar