VIDEO : साउथ मैदान पर हुए मैच, नेशनल यूथ ने 21 रन से जीता मैच
प्रथम आनंदराव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर हरा पत्ता कप में गुरुवार को नेशनल यूथ ने सुपीरियर स्प्रिट्स को 21 रन से पराजित किया। सुपीरियर स्प्रिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से किदवईनगर स्थित साउथ मैदान पर हुए मैच में नेशनल यूथ ने 35 ओवर में चार विकेट पर 254 रन बनाए। इसमें वंश निगम ने नाबाद 100 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में नितिन तोमर ने तीन को आउट किया। वहीं, सुपीरियर स्प्रिट्स की टीम 32.3 ओवर में 233 रन पर सिमट गई। इसमें लव गुप्ता ने 95 व सत्य कुमार ने 36 रन की पारी खेली, तो गेंदबाजी में अभिषेक राय ने पांच को आउट किया। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अभिषेक राय को दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 20, 2025, 18:28 IST
साउथ मैदान पर हुए मैच, नेशनल यूथ ने 21 रन से जीता मैच #SubahSamachar