कर्णप्रयाग में नव निर्मित महाविद्यालय भवन की टपक रही छत, उखड़ रहा प्लास्टर

देवाल ब्लॉक के देवाल में 5.42 करोड़ की लागत से तैयार महाविद्यालय भवन में घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग का मामला सामने आया है। यहां भवन की छत टपक रही है और प्लास्टर भी उखड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम ने भवन का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया। स्व. शेर सिंह दानू राजकीय महाविद्यालय देवाल का 14 अक्टूबर 2021 को निर्माण कार्य शुरू हुआ था। यहां पर भवन निर्माण के लिए 5.42 करोड़ की लागत स्वीकृत हुई थी। लेकिन महाविद्यालय का भवन घटिया सामग्री से बना दिया गया।भवन में न तो छतें सुरक्षित हैं और न ही प्लास्टर ठीक है। शिकायत है कि 17 कमरों का यह भवन विद्यार्थियों के उपयोग में नहीं लाया जा रहा है। मजबूरीवश विद्यार्थियों को 13 किमी दूर ल्वासी जाना पड़ रहा है, जहां प्रैक्टिकल की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। एसडीएम ने भवन की छत और दीवारों से प्लास्टर उखड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय टीम से भवन की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कर्णप्रयाग में नव निर्मित महाविद्यालय भवन की टपक रही छत, उखड़ रहा प्लास्टर #SubahSamachar