बूढ़ी दिवाली: टिटियाना में पारंपरिक वेशभूषा में हारुल, रासा और माला नृत्य ने बांधा समां
गिरिपार में इन दिनों प्राचीन एवं पारंपरिक धार्मिक त्योहार बूढ़ी दिवाली की धूम है। तीन दिन से लोग सामूहिक नृत्य कर रहे हैं। गिरिपार क्षेत्र के टिटियाना गांव में भी इस पर्व की रौनक देखते ही बन रही है। यहां दिन भर लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में हारुल, बूढ़ा नृत्य,रासा नृत्य, माला नृत्य, सुर्खी रासा नाच और गायन का आयोजन किया। यहां हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में कबड्डी एसोसिएशन हिमाचल के महासचिव कुलदीप राणा मुख्य अतिथि रहे। जबकि राज्य शिक्षक सम्मान प्राप्त अध्यापक मायाराम शर्मा, अखिल भारतीय शिक्षण संघ के प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर, शिलाई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र राणा विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम में लोक गायक कपिल शर्मा, सनी दयाल और भारती शर्मा ने पहाड़ी गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। हजारों लोगों ने पहाड़ी गीत और संगीत का आनंद लिया। नवयुवक मंडल टिटियाना के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने सभी ग्राम वासियों का सांस्कृतिककार्यक्रम सफल बनाने के लिए हार्दिक आभार और अभिनंदन प्रकट किया । मुख्य अतिथि ने सभी लोगों से अपनी पारंपरिक पहाड़ी लोक संस्कृति को बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया । अध्यापक शमायाराम शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने का निवेदन किया और शिक्षा ग्रहण कर रहे गरीब बच्चों के लिए प्रज्ञा सेवा समिति की तरफ से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
बूढ़ी दिवाली: टिटियाना में पारंपरिक वेशभूषा में हारुल, रासा और माला नृत्य ने बांधा समां #SubahSamachar
