करनाल में आरटीआई एक्टिविस्ट ओम प्रकाश कटारिया बोले- वोट चोरी का आरोप लगाने वाले ही वोट डकैत

करनाल माल रोड पर स्थित विश्राम गृह में शनिवार को आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश कटारिया ने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कटारिया और उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुग्राम में उन्होंने सबसे पहले वोट चोरी की और अब वही लोग वोट चोरी के नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कटारिया ने बताया कि इनके खिलाफ विभिन्न जगहों पर कुल 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आरोप लगाने वालों को ही वोट डकैत करार देते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। वीडियो में ओमप्रकाश कटारिया ने कहा कि नीतीश कटारिया और उनके पिता ने गुरुग्राम में वोट चोरी की और अब वही लोग दूसरों पर आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं। वोट चोरी का आरोप लगाने वाले खुद वोट चोर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल में आरटीआई एक्टिविस्ट ओम प्रकाश कटारिया बोले- वोट चोरी का आरोप लगाने वाले ही वोट डकैत #SubahSamachar