यमुनानगर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने कपालमोचन में लगाई आस्था की डुबकी

कपालमोचन में पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में आज श्रद्धालुओं ने कपालमोचन, ऋणमोचन व सूरजकुंड सरोवर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान किया। आज जैसे ही रात के 12 बजे तो श्रद्धालुओं का हुजूम तीनों पवित्र सरोवरों में स्नान करने के लिए उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने कपालमोचन में गुरुद्वारा साहिब पहली व दसवीं पातशाही के अलावा सूरजकुंड पर बाबा दूधाधारी की समाधि, श्री गुरु रविदास मंदिर, डेरा बाबा लाल दास कपालमोचन, श्री राम मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना की। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कपालमोचन में जमकर आतिशबाजी की गई जो देखने लायक थी। मेला प्रशासक एवं एसडीएम व्यासपुर जसपाल सिंह गिल ने बताया कि पांच दिवसीय मेला में चार दिनों में अब तक करीब 6:50 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


यमुनानगर में कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने कपालमोचन में लगाई आस्था की डुबकी #SubahSamachar