ऑनलाइन सट्टा... एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पने का अनुमान, संभल पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी

सट्टेबाजी प्लेटफार्म के माध्यम से करोड़ों रुपये के लेनदेन का मामला संभल पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह बैंक खातों के जरिए करोड़ों का लेन-लेन कर रहा था। पुलिस की छानबीन में यह भंडाफोड़ हुआ है। संभल स्थित एएसपी कार्यालय में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया कि यह कार्रवाई एक एजेंसी के खिलाफ हुई है जो फर्जी तरीके से लोगों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर रही थी। इसमें दो वर्ष के अंदर 16 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है। आरोपियों ने बताया है कि इस तरह की 100 एजेंसी देशभर में काम करती हैं। इससे स्पष्ट है कि कई सौ करोड़ के लेनदेन का मामला है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


ऑनलाइन सट्टा एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पने का अनुमान, संभल पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी #SubahSamachar