गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते दो घंटे प्रभावित रही ओपीडी

गुरुग्राम सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण बृहस्पतिवार को मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह निर्धारित समय पर ओपीडी शुरू नहीं हुई, जिसके चलते दो घंटे तक उपचार के लिए आए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में सुबह से ही भीड़ बढ़ती गई और ओपीडी सेवाओं के बाधित रहने से जनरल मेडिसिन, रोग विशेषज्ञ और अन्य विभागों के बाहर लंबी कतारें लग गईं। कई मरीज सुबह 9 बजे से पर्ची कटवाकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के चलते जांच और परामर्श प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 20:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


गुरुग्राम: नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते दो घंटे प्रभावित रही ओपीडी #SubahSamachar