क्रॉप सर्वे करने के विरोध में पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन

ग्राम सचिवालय में कार्यरत पंचायत सहायकों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें क्रॉप सर्वे ड्यूटी का विरोध किया गया। जिला अध्यक्ष अंशुल कुमार ने कहा कि क्राफ्ट सर्वे में बहुत सारे खतरे हैं। खेतों में बिच्छू सांप और अन्य जहरीले जंतुओं से खतरा है। संसाधन नहीं होने से भी क्रॉप सर्वे में समस्या होगी। सर्वे ड्यूटी की वजह से ग्राम सचिवालय में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र के बने खसरा खतौनी आदि के कार्य बाधित होंगे। इससे आम जन का नुकसान होगा। ड्यूटी से हटाए जाने की मांग की। इस दौरान साहिबा, ज्योति, स्मृति, चंद्र प्रताप प्रसाद, शिवम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


क्रॉप सर्वे करने के विरोध में पंचायत सहायकों ने सौंपा ज्ञापन #SubahSamachar