मेवात में अनुसूचित जाति के लोगों पर बढ़ते मंतातरण को लेकर नूंह में पंचायत का आयोजन
रविवार को नूंह शहर के हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में नगीना के मरोड़ा गांव में एक हिंदू परिवार के पांच लोगों को मुसलमान बनाने के विरोध में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह जिला के साथ लगते पलवल, फरीदाबाद, सोहना, गुरूग्राम सहित अन्य क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। इस दौरान सभी लोगों ने मंतातरण कराने का विरोध किया। पंचायत के दौरान लोगों ने एक 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी इस मामले में जल्द पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांग रखेगी कि उनके भाई को भूमिगत किया गया है। इसके अलावा उनकी अन्य कई मांगे है। इस दौरान सभी ने एकजुटता के साथ कहा कि अगर उनके भाई चेतराम सहित परिवार के सभी पांचों सदस्यों को जल्द नहीं लौटाया तो नूंह के विशाल सर्व हिंदू समाज के साथ पंचायत का आयोजन किया गया। इसके लिए सरकार व प्रशासन दोषी माने जाएंगे। यह पंचायत छज्जूराम पूर्व सरपंच मालब की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप रणजीत सिंह फरीदाबाद सहित अन्य लोग पहुंचे। सभी ने बार बार नूंह जिला के अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है। वर्षों से मेवात के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा उनकी बहन बेटियों के साथ लव जिहाद व मंतातरण का खेल खेला जा रहा है। इसके बावजूद यहां का मुसलमान समाज चुप तमाशा देख रहा है। उन्होंने कहा कि वैसे मुसलमान उनको भाई भाई कहते है लेकिन यह कैसा भाईचारा उनकी समझ से परे हैं। वह अब और अधिक सहन नहीं कर सकते। एक टारगेट के साथ उनका उनका समाज निशाना बनाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:58 IST
मेवात में अनुसूचित जाति के लोगों पर बढ़ते मंतातरण को लेकर नूंह में पंचायत का आयोजन #SubahSamachar