Mandi: हाईवे बाधित होने से फंसे लोगों को बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के सहयोग से मिल रहा भोजन
मंडी-कुल्ल के बीच एनएच बाधित व जाम के कारण फंसे लोगों को भोजन दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह को राशन उपलब्ध करवाया गया है। कमेटी से आग्रह किया गया कि वे लंगर बनाकर राहगीरों तक भोजन पहुंचाए। कमेटी ने इस कार्य को सेवा का अवसर मानते हुए तुरंत स्वीकार कर लिया। मंदिर कमेटी के प्रधान दीपक सैनी ने बताया कि इस लंगर में सारा राशन जिला प्रशासन ने दिया है। कमेटी इसे बनाकर वितरण कर रही है। तहसीलदार सदर मंडी प्रिंस धीमान ने बताया कि जिला प्रशासन जाम में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्पर है। उपायुक्त मंडी के आदेशों पर जगह जगह राहत शिविर स्थापित किए कि गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 22, 2025, 11:40 IST
Mandi: हाईवे बाधित होने से फंसे लोगों को बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के सहयोग से मिल रहा भोजन #SubahSamachar