फतेहाबाद के टोहाना में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम
शहर के रतिया रोड स्थित बुडलाड़ा कॉलोनी के लोगों को लंबे समय से पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते गुस्साए लोगों ने शहर के रतिया रोड पर दुर्गा कॉलेज के सामने जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। जाम की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और जाम लगा रखा। इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के जेई विकास कुमार मौके पर पहुंचे प्रदर्शनकारी को आश्वासन दिया कि शाम तक पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा लेकिन प्रदर्शनकारी अभी भी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। प्रदर्शनकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले 6 महीने से पानी की समस्या बनी हुई है जिससे बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो चुका है। घर में नहाने और पीने के लिए भी पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते मजबूर होकर जाम लगाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:33 IST
फतेहाबाद के टोहाना में पानी की समस्या से परेशान लोगों ने लगाया जाम #SubahSamachar