Pithoragarh: डीएम आशीष भटगांई ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

पिथौरागढ़ के डीएम आशीष भटगांई ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में पहुंचकर मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं को परखा। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को बेहतर इलाज देने के साथ ही नियमित रूप से बैड में चादर और कंबल बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित जनऔषधि केंद्र का भी निरीक्षण कर दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। सभी तरह की दवा उपलब्ध न होने से डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने केंद्र संचालक और अस्पताल प्रबंधन को केंद्र में सभी तरह की दवा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर पहुंचना होगा। इसके लिए बायोमैट्रिक हाजरी अनिवार्य की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Pithoragarh: डीएम आशीष भटगांई ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण #SubahSamachar