फतेहाबाद के टोहाना में जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक में बनाई रूपरेखा
राम नगर स्थित परमहंस श्री योग दरबार शांत सरोवर आश्रम में संत सुखदेवानंद महाराज के सानिध्य में श्री श्री 1008 योग शब्दानंद महाराज का 112 वां जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। रमन भाटिया ने बताया कि श्री श्री 1008 योग शब्दानंद महाराज का 112वां जन्मोत्सव 17 सितम्बर से 25 सितम्बर(चौथा नवरात्रे) तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को श्री रामायण के पाठ का शुभारंभ होगा, 24 सितम्बर को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होगा। वहीं 24 सितम्बर रात्रि का विशाल सत्संग समारोह व 25 सितंबर को रामायण जी के पाठ का समापन तत्पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस अवसर पर प्रधान भगवान दास बतरा, सचिव तरुण भाटिया, परवीन पाहुजा, जतिन भाटिया, पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटिया, सुरेश भूटानी, मुकेश भाटिया आदि उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 09:23 IST
फतेहाबाद के टोहाना में जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक में बनाई रूपरेखा #SubahSamachar