फरीदाबाद में दो अलग-अलग मुठभेड में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 व सेंट्रल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार की सुबह चार बजे दो अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। जिसमें 4 आरोपियों को काबू किया गया। उनमें वांछित आरोपी कमल भड़ाना सहित दो आरोपी को गोली गली। दोनों आरोपी घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारी सुबह 4 बजे के लगभग पहली मुठभेड़ पाली सूरजकुंड रोड पर हुई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी काबू किए गए। जिसमें से एक आरोपी शशिकांत को गोली लगी। काबू किए गए आरोपियों की लीड पर मुख्य आरोपी कमल भड़ाना को काबू करने के लिए अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम पाली भांकरी रोड पर पहुंची। इस दौरान आरोपियों की ओर से पुलिस टीम पर गोली चलाई गई। जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों को काबू किया गया । जिसमें कमल भड़ाना के पैर में गोली लगी। कमल भडाना वांछित अपराधी था, जो कई मामलों में फरार चल रहा था। हाल ही में गाजीपुर रोड डबुआ में एक महिला के सिर में जान से मारने की नीयत से चोट मारी और गोलियां चलाईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फरीदाबाद में दो अलग-अलग मुठभेड में पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा #SubahSamachar