मोगा में माइनिंग विभाग का घेराव करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मोगा के धर्मकोट थाना क्षेत्र के गांव मंझली में अवैध माइनिंग के खिलाफ कार्रवाई के दौरान विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, 3 नवंबर की रात पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने दरिया किनारे अवैध खुदाई की शिकायत पर छापा मारा था। इस दौरान पांच किसान गुरदियाल सिंह (निवासी मंझली), जसवंत सिंह उर्फ जस्सा (निवासी मंझली), बिंदर (निवासी सैद जलालपुर), हरप्रीत सिंह (निवासी चक्क बाहमणिया) और वरिंदर उर्फ बिंदर (निवासी वेहड़ा) के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वीरवार को किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले दर्ज हुए मामलों को रद्द करवाने की मांग को लेकर किसान मोगा के माइनिंग विभाग दफ्तर का घेराव करने पहुंचे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो किसान मोगा रेलवे ट्रैक पर धरना देने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने सभी किसानों को हिरासत में ले लिया। इस मौके पर किसान नेता राणा रणबीर सिंह ने कहा सरकार एक तरफ जिसकी खेत उसकी रेत की बात करती है, पर जब किसान अपने ही खेतों से रेत उठाते हैं तो उन पर केस दर्ज कर दिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों के इशारे पर चल रही अवैध माइनिंग पर कोई कार्रवाई नहीं होती। हम इन झूठे मामलों को रद्द करवाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए आंदोलन को तेज ही क्यों न करना पड़े। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने किसानों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 16:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मोगा में माइनिंग विभाग का घेराव करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया #SubahSamachar