VIDEO : वाराणसी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कानून व्यवस्था की दिखाई धमक, होली और जुमा एक ही दिन

होली और जुम्मे की नमाज को देखते हुए वाराणसी में पुलिस का फ्लैग मार्च निकला। तीन थानों की फोर्स के साथ जेसीपी रहे मौजूद। बता दें कि कानून व्यवस्था की बहाली और पुलिस की चुस्ती का संदेश देता पुलिस का ये मार्च अपराध के लिए डर का सबब होता है । सड़क पर पुलिसिया बूट की आवाज थी और संदेश साफ था कि कानून व्यवस्था से मजाक पर कार्रवाई निश्चित है। मार्च के दौरान चौकी, थाने, फैंटम और महिला पुलिस भी आगे बढ़ती रही। जानकारी के अनुसार होली पर्व को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद है और निर्धारित समय से ज्यादा होली खेलने वालों पर पुलिस की निगहबानी होगी। इसके अलावा मस्जिदों के बाहर सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 13, 2025, 19:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


वाराणसी में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, कानून व्यवस्था की दिखाई धमक, होली और जुमा एक ही दिन #SubahSamachar