अमृतसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी राजा बिल्ला ढेर

तरनतारन निवासी कुख्यात बदमाश राजा बिल्ला सोमवार सुबह अमृतसर देहात के रईया क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। हाल ही में उसने रईया के गांव धुलका में एक दुकानदार को 50 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से ही वह पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। इस मामले में बिल्ला का दूसरा साथी गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 07:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अमृतसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी राजा बिल्ला ढेर #SubahSamachar