अंबाला: शहजादपुर व सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग अभियान, अपराधियों के घरों को खंगाला
ऑपरेशन हाॅट स्पाट डोमिनेशन के तहत अंबाला पुलिस की तरफ से शनिवार को शहजादपुर व अंबाला सिटी थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने शहजादपुर उप निरीक्षक अशोक कुमार व अंबाला सिटी निरीक्षक सुरेश कुमार ने अपनी टीमों के संग मिलकर नशा करने वाले व्यक्तियों, जुआरियों व सटोरियों, असामाजिक तत्वों के अड्डों पर दबिश देकर घरों व उनके वाहनों के दस्तावेजों को खंगाला। ढाबों, धर्मशालाओं, टैक्सी स्टैंड, बाजार, संदिग्ध रास्तों, खंडहरों को भी खंगाला। कुछ एक वाहन संदिग्ध पाए गए थे लेकिन बाद में परिजनों ने दस्तावेज दिखा दिए थे। इस अभियान अंबाला के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देशानुसार अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने निर्देश दिए है कि जो घुमंतू जाति के लोग जो झुग्गी-झोपड़ियों में अभी कुछ ही समय से आकर रहने लगे हो, उनकी गहनता से जांच करें कि उनमें या उनके आसपास कोई अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति छिपा ना हो, ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 17:43 IST
अंबाला: शहजादपुर व सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग अभियान, अपराधियों के घरों को खंगाला #SubahSamachar
