नारनौल के मोहल्ला संघीवाड़ा में राधा रानी के जयकारों के साथ निकाली प्रभात फेरी
शहर की नई धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री राधा रानी प्रभात फेरी संगठन ने मोहल्ला काबीला संघीवाड़ा में प्रभात फेरी निकाली। सर्वप्रथम मुख्य यजमान भूपेश संघी परिवार द्वारा ठाकुर जी एवं निशान पूजन करके यात्रा का शुभारंभ किया। प्रभात फेरी में भक्तजन राधा नाम का संकीर्तन करते हुए मुख्य यजमान के निवास स्थान से गोपाल संघी नंबरदार व उसके पश्चात सुनील मराठा के घर आरती व प्रसाद वितरित की। इसके पश्चात श्री सत्यनारायण मंदिर में गणेश पूजा करके विभिन्न मार्ग से होते हुए शुभारंभ स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। राधा अष्टमी के पावन पर्व पर सभी सैकड़ों भक्तों ने राधे-राधे नाम का जाप किया। संगठन के संस्थापक चेतन जिंदल ने गीता पाठ कराया। इस अवसर सैकड़ों महिलाएं उत्सव में शामिल हुई। प्रधान भूपेश संघी ने बताया कि पूरा नारनौल वृंदावन धाम बन गया। प्रेमचंद आजाद ने ढोलक की थाप पर सबको नाचने पर मजबूर किया। आज राधा अष्टमी के पावन पर्व पर भूपेश संघी की बिटिया राधिका संघी का जन्मदिन पर सब ने बहुत-बहुत बधाइयां दी ।श्री राधा रानी प्रभात फेरी संगठन की आठवीं प्रभात फेरी नीलम देवी धर्मपत्नी प्रेमचंद गर्ग नलापुर के निवास स्थान पर रखी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:56 IST
नारनौल के मोहल्ला संघीवाड़ा में राधा रानी के जयकारों के साथ निकाली प्रभात फेरी #SubahSamachar