भिवानी: ढाणी लक्ष्मण में मनीषा मौत मामले में पक्का मोर्चा देर शाम तक हुआ खाली

मनीषा मौत मामले को लेकर 39 घंटे बाद गांव ढाणी लक्ष्मण में पक्का मोर्चा बुधवार देर शाम तक खाली हो गया। धरना स्थल पर कुछ ग्रामीण ही मौजूद रहे, जबकि अधिकांश लोग धरना स्थल से छह बजे बाद ही वापस लौटना शुरू हो गए थे। मनीषा के शव का वीरवार सुबह छह से आठ बजे के बीच अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल्ली एम्स में तीसरी बार पोस्टमार्टम कराने के बाद वापस शव को जिला नागरिक अस्पताल भिवानी के शवगृह में रखवाया गया है। वीरवार अल सुबह ही मनीषा का शव एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव ढाणी लक्ष्मण में ले जाया जाएगा। ढिगावामंडी के रेस्ट हाउस के पास भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। अंतिम संस्कार के दौरान भी गांव व आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: ढाणी लक्ष्मण में मनीषा मौत मामले में पक्का मोर्चा देर शाम तक हुआ खाली #SubahSamachar