अमृतसर में पल्स पोलियो अभियान शुरू, बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएंगी 1407 टीमें
पंजाब के अमृतसर में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो गई है। इससे पहले शनिवार को स्वास्थ्य विभाग अमृतसर ने सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन के नेतृत्व में 12 से 14 अक्तूबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली में मदन लाल ढींगरा नर्सिंग कॉलेज, चीफ खालसा दीवान इंटरनेशनल नर्सिंग कॉलेज, एनआरआई नर्सिंग कॉलेज, एसजीआरडी पंधेर नर्सिंग कॉलेज के बच्चों के साथ-साथ शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। डॉ. धवन ने बताया कि अभियान के तहत 0 से 5 साल तक के 2 लाख 97 हजार 250 बच्चों को 1407 टीमों की ओर से पोलियो रोधी दवा की 2 बूंदें पिलाई जाएंगी। 291 सुपरवाइजर इस अभियान का निरीक्षण करेंगे। मौके पर डॉ. इशिता, अमरदीप सिंह व डॉ. वनीत कौर भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 13:13 IST
अमृतसर में पल्स पोलियो अभियान शुरू, बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएंगी 1407 टीमें #SubahSamachar
