50 मीटर में 50 से ज्यादा गड्ढे, पुश्ता मार्ग बदहाल, व्यापार ठप, रोज हो रहे हादसे

चमचमाते शहर की खस्ताहाल सड़क ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। मेरठ एक्सप्रेसवे से पर्थला चौक को जोड़ने वाले रास्ते में 50 मीटर की दूरी में 50 छोटे बड़े गड्ढे देखने को मिले। स्थानीय लोग बोले चंद्रमा के धरातल पर दिखने वाले गड्ढे भी इस रोड के गड्ढों के आगे फेल हैं। यह स्थिति तब है जब नोएडा को प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है। बता दें मेरठ एक्सप्रेसवे से सेक्टर 63 छिजारसी से गुजरने वाली पार्थला की ओर जाने वाली पुश्ता रोड इतनी बदहाल स्थिति में हैं कि यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस रोड पर एक से बड़े एक गड्ढे हैं। यह भी तय करना मुश्किल है कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क बनाई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले करीब 4 साल से इस रोड की हालत यही है। खास तौर पर बारिश के दिनों यह समस्या और बढ़ जाती है। यहां रोड पर हो चुके बड़े बड़े गड्ढों में जब बारिश का पानी भर जाता है तो इन रास्तों से निकलना तक दूभर हो जाता है। यह भी नहीं पता चलता है कि गड्ढा कितना गहरा है और रास्ता कहां से है। स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां कई ऐसे ई रिक्शा समेत अन्य वाहन गुजरे जो आगे गड्ढों में फंसकर पलट गए। इससे वाहनों में बैठी सवारी भी चोटिल हो चुकी हैं। बारिशों के दिनों यहां ऐसी घटनाएं आना आम हो चुका है। इतना ही नहीं, मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को पार्थला चौक पहुंचने में जहां 10–20 मिनट लगना चाहिए। रोड पर बड़े बड़े गड्ढे होने से यही दूरी 50–60 मिनट यानी करीब 1 घंटे में तय हो पाती है। सवाल ये कि आखिर कब इन रास्ते को दुरुस्त किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 10:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


50 मीटर में 50 से ज्यादा गड्ढे, पुश्ता मार्ग बदहाल, व्यापार ठप, रोज हो रहे हादसे #SubahSamachar