बालोद: बारिश से नदी-नाले उफान पर, पुल डूबा तो गांवों का संपर्क टूटा
बालोद जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम लमती और तुमड़ीकसा के बीच बना पुल बारिश के पानी के तेज बहाव से लबालब डूब गया, जिसके चलते कई गांवों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह कट गया है।ग्रामीणों ने बताया कि पुल की समस्या को लेकर वे कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रारंभिक बरसात में इस पुल से 12 मवेशी बह चुके हैं। इसके बावजूद अब तक पुल की मरम्मत या नया निर्माण शुरू नहीं हुआ।लमती और आसपास के गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। स्कूली बच्चों को भी पानी भरे पुल से होकर आना-जाना पड़ता है, जिससे हादसे का खतरा लगातार बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान पुल पूरी तरह जर्जर हालत में है। थोड़ी भी बारिश होने पर यह डूब जाता है और संपर्क विच्छेद हो जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से एक बार फिर नया व मजबूत पुल बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:19 IST
बालोद: बारिश से नदी-नाले उफान पर, पुल डूबा तो गांवों का संपर्क टूटा #SubahSamachar
