झज्जर में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
शहर तथा आसपास के क्षेत्र में दोपहर से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना हुआ है। रविवार सुबह हल्की धूप और गर्मी के साथ हुई जबकि दोपहर को अचानक मौसम बदलने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हालांकि चंद मिनट के लिए बूंदाबांदी दर्ज की गई थी। उसके बाद से शाम तक बादलवाही का दौर जारी रहा। शाम लगभग साढे़ पांच बजे एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। लगभग 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल रुक-रुककर बूंदाबांदी जारी है। अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 17:56 IST
झज्जर में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत #SubahSamachar