पानीपत में जमकर हुई बारिश, लोगों को हुई परेशानी
भाद्र मास में मंगलवार को तेज बारिश हुई। मतलौडा खंड में सबसे अधिक 77 और पानीपत में 47 एमएम बारिश दर्ज की। बारिश के चलते शहर और गांवों जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। शहर में सनौली रोड और गीता कॉलोनी व असंध रोड किसान भवन के बाहर पानी जमा हो गया। वहीं मतलौडा खंड के कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी रही। किसानों ने बारिश के बाद धान के खेतों में सिंचाई बंद कर दी है। मौसम विशेषज्ञ ने अगले 24 घंटे बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक साथ मौसम परिवर्तन हो गया। तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर में मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तक बारिश चली। इसके बाद मतलौडा व इसराना खंड के गांवों में 10 बजे से मध्यम से तेज बारिश चली। इसके बाद दिन के समय आसमान में बादल छाए रहे। शाम को फिर से मौसम में बदलाव आ गया। जिससे देर शाम तक हल्की से मध्यम बूंदाबांदी चलती रही। मंगलवार को हवा की गति करीब 23 किलोमीटर प्रतिघंटे रही। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया। कृषि विज्ञान केंद्र उझा के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिले में अच्छी बारिश हुई। यह अगले 24 घंटे तक चलेगी। मतलौडा निवासी अर्जुन और दीपक ने बताया कि बारिश के चलते ट्यूबवेल से फसलों की सिंचाई बंद कर दी है। खेतों में अभी बारिश का पानी पर्याप्त है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 20:06 IST
पानीपत में जमकर हुई बारिश, लोगों को हुई परेशानी #SubahSamachar