फतेहाबाद में सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें

शहर में सुबह करीबन चार बजे के बाद से रुक रुक कर बारिश हो रही जिससे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती है क्योंकि रतिया रोड स्थित एडिशनल अनाज मंडी के पास रहने वाले लोगों के घरों और खेत से पानी अभी तक नहीं निकला है जिससे उनकी परेशानियां बढ़ सकती है। बलकार सिंह ने बताया कि प्रशाशन का कोई अधिकारी कर्मचारी सुध लेने के लिए नहीं आया है जिसके चलते वे सरकार से उनकी सुनवाई करने की गुहार लगाते है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके। किसानों के अनुसार क्षतिपूर्ति का पोर्टल खोला तो हुआ है लेकिन टोहाना क्षेत्र के किसानों का पोर्टल बंद दिखा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें #SubahSamachar