फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम

राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायी कार्यक्रम मन की बात को विधानसभा के गाँव गाजूवाला के बूथ न. 229 पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सुना। बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हमेशा हम सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। गांव-गांव और बूथ-बूथ पर कार्यकर्ताओं का यह जुड़ाव ही भारतीय जनता पार्टी की असली शक्ति और संगठन की मजबूती है। उन्होंने कहा कि एक भारत - श्रेष्ठ भारत के संकल्प को हम सभी मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सुना 'मन की बात' कार्यक्रम #SubahSamachar