Rampur Bushahr: बीरबल किन्नौरा और फूरबू नेगी के गानों पर खूब झूमे स्पीति के लोग

स्पीति का सुप्रसिद्ध एवं पारंपरिक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लादरचा मेले के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने एक से अनेक प्रस्तुति से सभी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने लाहौल स्पीति, किन्नौरी, पहाड़ी और फिल्मी गानों से देर शाम तक खूब समा बांधा। देर शाम तक युवक और युवतियां इन पहाड़ी, किन्नौरी गानों पर झूमते रहे। इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल काजा, प्राथमिक स्कूल काजा के छात्र और छात्राओं सहित महिला मंडलों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों में प्रभा देवी, राजीव कुमार नेगी, देवा नारबू, नरेश भारद्वाज, अनिता, बेबो नेगी, शीचेत गोगमा, रामेश्वर शर्मा, आकाश, अनिल ने एक से अनेक गीतों से खूब मनोरंजन किया। स्टार कलाकारों में बीरबल किन्नौर और फूरब नेगी ने एक से अनेक किन्नौरी और पहाड़ी गानों से सभी दर्शकों को देर शाम तक नाचने पर मजबूर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Rampur Bushahr: बीरबल किन्नौरा और फूरबू नेगी के गानों पर खूब झूमे स्पीति के लोग #SubahSamachar