Rampur Bushahr: उरमण-जोगणी सड़क बंद, सड़ने के कगार पर बागवानों को फंसा सेब
तकलेच उपतहसील के सेरीपुल क्षेत्र में काशापाट और मुनिश पंचायत को जोड़ने वाली उरमण-जोगणी सड़क पर भूस्खलन से डंगे ढह जाने के कारण आवाजाही पूरी तरह से ठप है। इस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बागवान सेब की पेटियां मंडियों में नहीं भेज पाए हैं और सेब की पेटियां ग्रेडिंग-पैकिंग मशीनों के पास पड़ी हैं, जो खराब होने के कगार पर हैं। वहीं, कई बागवानों ने सेब तुड़ान भी बंद कर रखा है। इस कारण बगीचों में पेड़ों से सेब गिरने लगे हैं। इससे बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। सेरीपुल क्षेत्री की यह मुख्य सड़क एक महीने से बंद है। सेब की पेटियों को मजदूर और स्पैन के जरिये मुख्य सड़क तक पहुंचाने में बागवानों को खासी चपत लग रही है। वहीं, मुनिश और काशापाट में एचपीएमसी ने सी ग्रेड का सेब लेना भी बंद कर दिया है। ऐसे में बागवानों का सेब जगह-जगह सड़ने के कगार पर है l हालांकि, बीते दिनों राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक नंद लाल अधिकारियों के साथ सेरीपुल में सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके नेगी से वैकल्पिक सड़क को लेकर औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश भी जारी किए थे। फिलहाल, इस सीजन को निपटाने तक लोक निर्माण विभाग को बागवानों के हितों को देखते हुए पुख्ता इंतजाम करने होंगे। मुनीश पंचायत प्रधान भजन दास ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं l उन्होंने कहा कि विभाग को युद्धस्तर पर काम करना चाहिए। तकलेच के लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोवर्धन शर्मा ने बताया कि उरमण-जोगणी सड़क को खोलने के लिए मशीनरी से युद्ध स्तर पर काम जारी है। बुधवार तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 17:26 IST
Rampur Bushahr: उरमण-जोगणी सड़क बंद, सड़ने के कगार पर बागवानों को फंसा सेब #SubahSamachar