VIDEO: इस बाजार में 100 साल से बिक रहे 'रावण'...हर साइज का पुतला, कारीगर बोले- अब बढ़ गई है डिमांड
दशहरा पर जब रावण के पुतले का दहन होगा तो असत्य पर सत्य की विजय का परचम लहराएगा। शहर में जगह-जगह लोग रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके लिए घटिया आजम खां स्थित छिली ईंट पर मूर्ति बनाने वाले कारीगर रावण के पुतले बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। 100 सालों से रावण के पुतले बनाने का काम करने वाले कारीगर कहते हैं कि यह परंपरा उन्होंने अपने पूर्वजों से सीखी है, जिसे अब वह अपने बच्चों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। दशहरा के दिन लोग रावण के पुतले का दहन करेंगे। इसके लिए हमने कई साइज में पुतले बनाए हैं। जिसमें 5 फीट से लेकर 20 फीट तक के पुतले शामिल है। उन्होंने बताया कि पहले के समय में रावण के पुतले की बिक्री कम होती थी, लेकिन जबसे श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है, उसके बाद से पुतलों की डिमांड भी बढ़ गई है। पहले जहां सीजन में 3 से 4 पुतलों की बिक्री होती थी। वहीं अब 20 से 25 पुतले आसानी से बिक्री हो जाते हैं। हमारे पास 1500 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक के पुतले मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 15:56 IST
VIDEO: इस बाजार में 100 साल से बिक रहे 'रावण'हर साइज का पुतला, कारीगर बोले- अब बढ़ गई है डिमांड #SubahSamachar
