रायबरेली में बारिश से धान की फसल गिरी... किसान परेशान

यूपी के रायबरेली में शुक्रवार रात और शनिवार को हलोर, पुरासी, अलीपुर, जमुरावां, कोटवा मोहम्मदाबाद, बारी गोहन्ना, हिलहा, कक्केपुर, भटसरा, सतांव में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस कारण धान की फसल गिर गई। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं तिलहन की बुआई भी पिछड़ने की उम्मीद है। इससे किसान अपनी गाढ़ी कमाई को बर्बाद होता देख परेशान हैं। क्षेत्रीय गंगासागर पांडेय रामसागर चौधरी संत कुमार चौधरी शिवकुमार सिंह ओम प्रकाश शुक्ला अरुण कुमार सिंह दिलीप तिवारी बबलू मिश्रा अनुराग चौधरी रानू मिश्रा हरिश्चंद्र दयाशंकर आदि किसानों का कहना है कि रात में बारिश के साथ तेज हवा चलने से खेत में तैयार धान की खड़ी फसल खेत में गिर गई। इससे काफी नुकसान हुआ है। पिछले तीन दिनों से मौसम की करवट से बारिश के आसार बन रहे थे। आसमान में बादल छाए होने से बारिश की आशंका से किसान सहमे ही थे कि शुक्रवार की शाम से बारिश शुरू हुई। रात में तेज हवा के साथ क्षेत्र में बदरा भी झूमकर बरसे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 04, 2025, 14:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रायबरेली में बारिश से धान की फसल गिरी किसान परेशान #SubahSamachar