रोहतक में पेयजल समस्या को लेकर उपायुक्त आवास पर पहुंचे आंबेडकर कॉलोनीवासी
आंबेडकर कॉलोनी में पेयजल की समस्या बनी हुई है। पेयजल समस्या को लेकर कॉलोनीवासी शनिवार को उपायुक्त आवास पर पहुंचे। जहां जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उपायुक्त आवास के गेट पर कनिष्ठ अभियंंता मयंक भारद्वाज और स्थानीय लोगों की पानी को लेकर खूब बहस हुई। कॉलोनीवासी तब तक नहीं माने जब उन्हें स्थाई समाधान का आश्वासन नहीं मिला। कॉलोनीवासी अशोक जांगड़ा ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से गली खोदकर पाइप लाइन दबाने का कार्य किया गया था लेकिन अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया। साथ ही, पेयजल कनेक्शन न होने से लोगों को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। जसबीर ने कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन व विभाग को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 15 से अधिक बार की है। गली खोदने के बाद से आमजन को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:37 IST
रोहतक में पेयजल समस्या को लेकर उपायुक्त आवास पर पहुंचे आंबेडकर कॉलोनीवासी #SubahSamachar
