हरियाणा की 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी टॉप, डीसी अभिषेक मीणा ने दी विद्यार्थियों को बधाई

रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की ओर से शनिवार को जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी जिला के विद्यार्थियों ने 96.85 पास प्रतिशतता के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त कर जिला रेवाड़ी का नाम रोशन किया है। जिला की इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों, सभी अध्यापकों, परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को जिला प्रशासन रेवाड़ी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। रेवाड़ी जिला की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत, विद्यार्थियों द्वारा किए गए कठिन परिश्रम के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति को भी जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हरियाणा की 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में रेवाड़ी टॉप, डीसी अभिषेक मीणा ने दी विद्यार्थियों को बधाई #SubahSamachar