Kullu: दो साल में दुरुस्त नहीं हुई जिला मुख्यालय को बाराहार पंचायत से जोड़ने वाली सड़क

जिला कुल्लू की महाराजा कोठी की बाराहार पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क दो सालों के बाद भी दुरुस्त नहीं हो पाई है। हालांकि, यहां पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को ठीक करने के लिए काम तो किया जा रहा है, लेकिन धीमी गति से चल रहा है। इससे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ग्राम पंचायत बारहार के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ढालपुर में डीसी कुल्लू से मिला और मांग रखी कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कार्य को पूरा किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Kullu: दो साल में दुरुस्त नहीं हुई जिला मुख्यालय को बाराहार पंचायत से जोड़ने वाली सड़क #SubahSamachar