गुरुहरसहाए में बारिश से एक मकान की छत गिरी
फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय में लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई । मकान के सदस्य बाल बाल बच गए। क्योंकि परिवार के सदस्य घर से बाहर थे जिस कारण जानी नुकसान से बचाव हो गया । लेकिन घरेलू सामान उनका खराब हो गया। पीड़ित परिवार का जिला प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग है कि उनके घर की छत डालकर दी जाए। क्योंकि वह बहुत गरीब है और छत नहीं डाल सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 12:08 IST
गुरुहरसहाए में बारिश से एक मकान की छत गिरी #SubahSamachar