फतेहाबाद के टोहाना में बारिश के कारण मकान की छत गिरी, बाल बाल बचा परिवार
शहर की शिवा गली में मंगलवार सुबह करीबन चार बजे बारिश के चलते विधवा महिला कमलेश के मकान की छत गिर गई जिससे गनीमत रही कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। महिला के कमलेश के अनुसार उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और उसके दो बेटे है। रात्रि के समय वे अलग कमरे में सोए हुए थे और सुबह करीबन चार बजे अचानक से जोरदार धमाके के साथ छत नीचे गिर गई। उसने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनकी आर्थिक मदद की जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा चला सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 14:12 IST
फतेहाबाद के टोहाना में बारिश के कारण मकान की छत गिरी, बाल बाल बचा परिवार #SubahSamachar