Saharanpur: भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, समस्याओं पर किया विचार
सहारनपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में हुई। मासिक बैठक में किसानों की मुख्य समस्याओं पर विचार किया गया और इसके बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। बैठक को संबोधित जिला अध्यक्ष चौधरी नरेश स्वामी ने किया। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों पर यूरिया, डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इसके साथ ही वर्ष 2024 25 के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान जल्द से जल्द कराए, जिससे किसानों को हो रही समस्याओं का निवारण हो सके। उन्होंने जिले में बिक रही नकली खाद और दवाइयां पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 15:58 IST
Saharanpur: भाकियू टिकैत की मासिक बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, समस्याओं पर किया विचार #SubahSamachar